कोरोना वायरस महामारी की वजह से ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जीमैट) की परीक्षा 20 अप्रैल से ऑनलाइन होगी. इस परीक्षा के जरिये दुनियाभर के 2,000 से अधिक बिजनेस स्कूलों में दाखिला होता है. परीक्षा को संचालित करने वाले ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल ने कहा कि इसके लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो चुका है.
GMAT के प्रमुख विनीत छाबरा ने कहा कि बिजनेस स्कूल में प्रवेश दिलाने में छात्रों की सहायता करना और स्कूलों को प्रतिभा का मूल्यांकन करने में मदद करना हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. जैसा कि कोविड-19 के उभरने की वजह से इसे बदलना पड़ा.
पारंपरिक रूप से जीमैट की परीक्षा आयोजित कराने की योजना को बदलकर हमने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे बिजनेस स्कूलों और अभ्यर्थियों का काम आसान हो सके.
आपको बता दें कि GMAT उम्मीदवारों की एलालिटिकल लेखन और समस्या निदान योग्यता को परखता है. इसके साथ ही वास्तविक बिजनेस और मैनेजमेंट में उपयोगी लॉजिक व रीजनिंग स्किल्स का भी मूल्यांकन करता है.
देश में लॉकडाउन है. सरकार ने इसके रोकथाम में अनेकों कदम उठाए हैं. लोग घरों में रहकर सरकार की मदद कर रहे हैं. ऐसे में सभी परीक्षाएं और शिक्षा के बड़े-बड़े कार्यक्रमों को रोक दिया जा गया है या स्थगित कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)