GPSC CCE Prelims Result 2023: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा या GPSC CCE प्रीलिम्स 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार कुल 3806 उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स में सफलता प्राप्त की है. परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर उपलब्ध है, उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
GPSC ने मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए CCE प्रारंभिक कट-ऑफ अंक भी प्रकाशित किए हैं. श्रेणी-वार कट-ऑफ का अर्थ है अंतिम अंक/रैंक जिसके लिए किसी विशेष श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार ने मेन्स परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है.
गुजरात प्रशासनिक सेवा क्लास-1, गुजरात सिविल सेवा क्लास 1 और 2 और गुजरात राज्य नगरपालिका मुख्य अधिकारी सेवा वर्ग-2 के लिए GPSC CCE प्रीलिम्स परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)