ADVERTISEMENTREMOVE AD

HPBOSE ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट किया जारी, 79.4% छात्र पास, जानें कौन रहा टॉपर?

HPBOSE 12th Result 2023: आर्ट्स में तरणिजा शर्मा, कॉमर्स से वृंदा ठाकुर और साइंस से ओजस्विनी उपमन्यु ने टॉप किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

HPBOSE 12th Result 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड के मुताबिक, इस बार परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा. HPBOSE धर्मशाला के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं. वहीं जो स्‍टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट results.hpbose.org पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा ?

बता दें कि 12वीं की परीक्षाओं में 105369 स्टूडेंट बैठे थे. जिनमें से 83 हजार 418 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं और 13,335 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई है. साथ ही 8 हजार 139 विद्यार्थियों को फिर से 12वीं की कक्षा में बैठना पड़ेगा यानी ये छात्र परीक्षा में फेल हुए हैं.

किस स्ट्रीम में किसने किया टॉप ?

  • HP बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम में तरणिजा शर्मा ने टॉप किया है. तरणिजा ने 97.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

  • वृंदा ठाकुर कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर हैं. उन्होंने कॉमर्स 12वीं में 98.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

  • साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यु ने टॉप किया है. ओजस्विनी ने 12वीं साइंस 98.6 अंक प्राप्त किए हैं.

ओजस्विनी ऑलओवर टॉपर

बता दें कि साइंस स्ट्रीम की ओजस्विनी उपमन्यु आर्टस, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम की ऑलओवर टॉपर भी हैं. ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा कॉमर्स की वृंदा ने 98.4 अंक हासिल किए हैं और आर्ट्स की तरनिजा शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है.

परीक्षा में कितने लड़के-लड़कियां बैठे थे ?

बता दें कि 12वीं की परीक्षा में कुल 55 हजार 229 छात्र परीक्षा देने बैठे थे, जिनमें से 41 हजार 890 पास हुए हैं. जबकी 50140 छात्राओं ने भी परीक्षा दी थी, जिनमें से 41 हजार 528 पास हुई है.

पिछले पांच साल में कैसा रहा है रिजल्ट ?

बोर्ड के पिछले पांच साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2022 में हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट 93.91 फीसदी रहा था. 2021 में रिजल्ट 92.70 फीसदी था. वहीं 2020 में 75.78 फीसदी और 2019 में 62.01 फीसदी था.जबकि साल 2018 में 69.67 फीसदी रिजल्ट रहा था.

इस बार रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ 12वीं की रिजल्ट

HPBOSE धर्मशाला के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि- उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों के चलते 19 मई को परिणाम घोषित नहीं किया जा सका.

शिक्षा बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा के रिजल्ट को तैयार किया है और तकनीकी कारणों के चलते शुक्रवार, 19 मई को परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था. इसलिए, शनिवार, 20 मई को परिणाम घोषित किया गया है.
डॉ विशाल शर्मा, HPBOSE धर्मशाला के सचिव

वहीं डॉ विशाल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

SMS से भी चैक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

HPBOSE की वेबसाइट के अलावा हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे SMS से भी देख सकते हैं. छात्रों को इसके लिए HP12 रोल नंबर (जैसे HP12 20052023) टाइप कर इसे 5676750 पर भेज दें. जिसके बाद, एचपी बोर्ड 12वीं 2023 की रिजल्ट इसी नंबर पर SMS के जरिए भेजा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×