ADVERTISEMENT

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश 10वीं का रिजल्ट इस दिन जारी होगा

HPBOSE Result 2022: हिमाचल बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट अब 30 जून गुरुवार तक जारी करेगा.

Updated
HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश 10वीं का रिजल्ट इस दिन जारी होगा
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार और बढ़ा दिया हैं, बोर्ड अब 30 जून गुरुवार तक कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा, इससे पहले कहां जा रहा था रिजल्ट आज सोमवार, 27 जून को जारी किया जाएगा लेकिन अब यह रिजल्ट 30 जून तक जारी किया जा सकता है. HPBOSE ने 10वीं का परिणाम जारी करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तारीख व समय नहीं बताया है.

ADVERTISEMENT

एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2022 (HPBOSE 10th Result 2022) जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर पाएंगे. कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 1.16 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 30 प्रतिशत प्राप्त करने होंगे.

ADVERTISEMENT

HPBOSE 10th Result 2022: रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

  • उसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • नए पेज में अपना रोल नंबर, लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • इसके बाद एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENT

हिमाचल प्रदेश 12वीं का बोर्ड रिजल्ट ऐसा रहा

HPBOSE ने साल 2022 की 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया था. 12वीं में कुल 87,871 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से कुल 82342 परीक्षार्थी पास हुए हैं, 3379 को कंपार्टमेंट आई हैं, जबकि 1889 फेल हुए हैं.

इस साल, एचपी 12वीं बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 93.91% रहा है. टॉप 10 में लड़कियों का दबदबा रहा है. आटर्स की टापर्स लिस्ट में सभी लड़कियां ही हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल एचपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा है. पिछले साल 12वीं का पास प्रतिशत 92.77% रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×