ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICAI: मई 2021 परीक्षा चुनने वालें छात्रों को भरना होगा फ्रेश फॉर्म

CA Exam May 2021: ICAI शेड्यूल के मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई और फाइनल परीक्षाएं 21 मई से आयोजित होनी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICAI CA May exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India) ने CA के छात्रों के लिए ट्वीट कर एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है.

ICAI ने नोटिफिकेशन में कहा कि जिन छात्रों नवंबर 2020 परीक्षा का विकल्प चुनने की बजाए मई 2021 परीक्षा का विकल्प चुना था. उन छात्रों को मई 2021 की परीक्षा के लिए नया फ्रेश फॉर्म भरना होगा. ICAI का यह नियम CA फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट (ओल्ड और न्यू स्कीम) और फाइनल परीक्षा के छात्रों के लिए लागू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICAI द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी और फाइनल परीक्षाएं 21 मई से आयोजित होनी है.

ग्रुप 1 के लिए ओल्ड स्कीम के तहत इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा (ICAI CA Intermediate Exam) 22, 24, 27, और 29 मई 2021 को आयोजित होने वाली है. वहीं, ग्रुप 2 के लिए यह परीक्षा 31 मई, 2 और 4 जून को आयोजित की जाएगी.

इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा नई स्कीम के तहत ग्रुप 1 के लिए 22, 24, 27 और 29 मई 2021 को आयोजित की जाएगी. जबकि ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून को किया जाना है.

ओल्ड स्कीम के तहत फाइनल कोर्स परीक्षा (ICAI CA Final Exam) ग्रुप 1 के लिए 21, 23, 25 और 28 मई को आयोजित की जाएगी.

वहीं, ग्रुप 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मई, 1, 3 और 5 जून को किया जाएगा.

न्यू स्कीम के तहत फाइनल परीक्षा, ग्रुप 1 के लिए 21, 23, 25, 28 मई को आयोजित होगी. वहीं, ग्रुप 2 के लिए यह परीक्षा 30 मई, 1, 3 और 5 जून को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा

ICAI ने नवंबर 2020 परीक्षा को छोड़कर मई 2021 परीक्षा का विकल्प चुनने वालें छात्रों से परीक्षा शुल्क फिर से न लेने का ऐलान किया है. नोटिस के अनुसार इन छात्रों के एग्जाम फीस को मई परीक्षा के शुल्क के साथ समायोजित कर दिया जाएगा. हालांकि, इन स्टूडेंट्स को परीक्षा समूह/देश के विवरणों में संशोधन की स्थिति में, यदि कोई हो तो, अतिरिक्त लागू शुल्क भरना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×