आईसीएससी 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आयोजित होने वाली ICSE 10th, ISC 12th की परीक्षा का रिजल्ट स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकते हैं.
क्लास 10th की परीक्षाएं 26 फरवरी को शुरू हुई थीं और 28 मार्च तक चली थीं. वहीं, क्लास 12th की परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म हुई थीं. साल 2018 में ICSE Result 14 मई को जारी किए गए थे.
ICSE Result: इस तरह करें चेक
- सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर लॉग ऑन करें.
- यहां आपको 'रिजल्ट्स 2019' का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- कोर्स ऑप्शन से ICSE या ISC सेलेक्ट करें.
- इन रिजल्ट्स को देखने के लिए कैंडिडेट को अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर के साथ-साथ स्क्रीन पर दिख रहे CAPTCHA को दर्ज करना होगा.
- जरूरी जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें.
SMS के जरिए देखें ICSE, ISC Result
- ICSE Result अपने मोबाइल पर देखने के लिए मैसेज बॉक्स में ICSE (7 अंकों का यूनिक आईडी) टाइप करें और इसे 09248082883 पर भेज दें.
- ISC Result 2019 अपने मोबाइल पर देखने के लिए मैसेज बॉक्स में ISC (7 अंकों का यूनिक आईडी) टाइप करें और इसे 09248082883 पर भेज दें.
कुछ ही समय में आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.
CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि परीक्षा परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद स्टूडेंट्स इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं और अगर कोई परेशानी हो तो 022-67226106 पर फोन भी कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)