हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CISCE Results 2020:10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% छात्र पास 

काउंसिल इस साल 10वीं या 12वीं क्लास के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.   

Published
CISCE Results 2020:10वीं में 99.33% और 12वीं में 96.84% छात्र पास 
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

CISCE बोर्ड ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक ICSE में 2,06,525 छात्र पास हुए हैं. वहीं ISC 85,611 छात्र पास हुए हैं. इस साल CISCE बोर्ड के 10वीं का 99.34 फीसदी और 12वीं क्लास का 96.84 फीसदी रिजल्ट रहा.

बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया, मौजूदा स्थिति के चलते काउंसिल इस साल 10वीं या 12वीं क्लास के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिचेकिंग के आज से करें आवेदन

इस बार काउंसिल ने सीधे वेबसाइट के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन का विकल्प रखा है. छात्रों के पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विकल्प होगा. पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के दिन से लेकर 6 दिनों बाद तक ही किए जा सकते हैं. यानी कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 10 जुलाई 2020 से 16 जुलाई 2020 तक आवेदन करने का विकल्प होगा.

रिचेकिंग के लिए देना होगा शुल्क

रिचेकिंग की सुविधा सिर्फ उन छात्रों के लिए होगी, जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश ने कॉपियों की फिर से जांच के लिए शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार आईसीएसई (10वीं) के छात्रों को प्रति पेपर 1000 रुपये और आईसीएस (12वीं) के छात्रों को प्रति विषय 1000 रुपये भरने होंगे.

बोर्ड हेल्पलाइन नंबर

यदि छात्रों को परिणामों से लेकर या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की उलझन सामने आए तो स्कूल आईसीएसई बोर्ड के हेल्पडेस्क की मदद से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

  • बोर्ड हेल्पलाइन नंबर- 1800-267-1760
  • बोर्ड ईमेल आईडी- ciscehelpdesk@orionic.com
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICSE, ISC Results 2020 ऐसे करें चेक

  • छात्र सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • ICSE या ISC का चयन करें.
  • नया पेज खुलेगा, यहां स्टूडेंट्स अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें,
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×