IGNOU July Admission 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2023 सत्र में नए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 10 अगस्त, 2023 तक ओडीएल और ऑनलाइन मोड में IGNOU के कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इग्नू के ओपन एंड डिस्टेंशन लर्निंग प्रोग्राम में दाखिला लेने चाहते हैं वे आधिकारिक पोर्टल - ignouadmission.samarth और ऑनलाइन प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए ignouiop.samarth.edu.in से पंजीकरण कर सकते हैं.
बता दें इग्नू ने पहले भी एडमिशन की समय सीमा बढ़ाई थी. पहले इन कोर्सेस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी, फिर इसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया. इग्नू ने जुलाई 2023 पंजीकरण प्रक्रिया 8 मई को शुरू की थी.
इस साल इग्नू ने जुलाई सत्र 2023 के लिए विभिन्न अंडरग्रेजुएट(UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), डिप्लोमा (Diploma) और सर्टिफिकेट (Certificate) प्रोग्राम्स लॉन्च कियें हैं जिनके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो फ्रेश एडमिशन के लिए छात्रों को 200 रुपये आवेदन शुल्क जबकि री-रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
IGNOU Admission 2023: अप्लाई करने के लिए डॉक्यूमेंट्स
स्कैन की गई फोटो
सिग्नेचर
आयु प्रमाण की प्रति
शैक्षणिक प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो) और बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)
IGNOU July Admission 2023: इग्नू जुलाई सत्र 2023 के फ्रेश और री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
इसके बाद फ्रेश एडमिशन या री-रजिस्ट्रेशन का चयन करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म में पर्सनल डिटेल और एजिकेशन डिटेल को दर्ज करें.
जुलाई 2023 सत्र के यूजी, पीजी, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्रोग्रामों में से जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से.
अंत में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसकी एक कॉपी लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)