CAT 2023 Registration Date Extended: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं पर किसी वजह से ऐसा न कर पाए, वें इस मौके का फायदा उठाते हुए 20 सितंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार आईआईएम कैट की ऑफीशियल वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आईआईएम लखनऊ ने जारी नोटिस में कहा है कि, कैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और फॉर्म सब्मिट करने की डेडलाइन को 20 सितंबर 2023 तक आगे बढ़ाया गया है. बता दें इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सिंतबर 2023 थी.
कैट नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा, परीक्षा का आयोजन देश के लगभग 155 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में किया जाएगा. CAT एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी कियें जाएंगे. वहीं CAT रिजल्ट जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को IIMs के एमबीए कोर्सों में एडमिशन मिलेगा.
आवदेन शुल्क
कैट 2023 के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को ₹1200 का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹2400 का भुगतान करना होगा.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इसके लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) समूहों के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर 45% है.
CAT 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर Register नाम के कॉलम पर जाएं और CAT 2023 Registration पर क्लिक करें.
अब अपना एकाउंट बनाएं और जरूरी डिटेल जैसे नाम, डीओबी, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अब अपने लॉगिन डिटेल डालें और कैट 2023 का एप्लीकेशन भरें.
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाकी चीजें अपलोड करें.
अगले स्टेप में रजिस्ट्रेशन फीस भरें, ये फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करें.
एक बार प्रोसेस पूरा हो जाए तो सबमिट कर दें.
अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और प्रिंट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)