IIT JAM 2023 admission: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी 10 नवंबर, 2022 से ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स यानि (JAM 2023) के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल रहा हैं. जो उम्मीदवार अपने JAM 2023 आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वें आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac के माध्यम से सुधार कर सकते हैं. बता दें JAM 2023 परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी और IIT JAM 2023 का रिजल्ट बुधवार, 22 मार्च, 2023 को जारी किया जाएगा.
JAM 2023 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2022 थी. JAM 2023 परीक्षा सात अलग-अलग विषयों बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स (PH) में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
IIT JAM 2023: एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन ऐसे करें करेक्शन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर 'JOAPS 2023 कैंडिडेट पोर्टल' लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल पता या नामांकन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
JAM 2023 आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार करें.
आवेदन सुधार की स्थिति की जांच कर लें.
भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
बता दें जैम (JAM 2023) स्कोर का उपयोग NIT, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, और SLIET सहित विभिन्न CFTI द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)