ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस शेड्यूल जारी, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस 2023 के प्रश्न पत्र दो भाषा अंग्रेजी और हिंदी होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JEE Advanced 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जेईई एडवांस 2023 (JEE Advanced 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जेईई एडवांस 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से 30 अप्रैल, 2023 से आवेदन कर पाएंगे. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2022 हैं, वहीं शुल्क का भुगतान 5 मई 2023 तक करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें जेईई एडवांस्ड के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ 12वीं पास करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. साल 2023 में 12वीं की परीक्षा देने वाले या दे चुके छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई एडवांस 2023 के प्रश्न पत्र दो भाषा अंग्रेजी और हिंदी होंगे.

0

रजिस्ट्रेशन शुल्क

जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों) के उम्मीदवारों को 1450 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2900 रुपये देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेईई एडवांस परीक्षा 4 जून को होगी

जेईई एडवांस 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाना है. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर और ड्यूल डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेईई एडवांस्ड एग्जाम सिलेबस

जेईई एडवांस 2023 में दो प्रश्न पत्र होंगे- पेपर 1 और पेपर 2. दोनों ही पेपर तीन घंटे की अवधि के होंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र में तीन भाग होंगे- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ. प्रश्न पत्रों में उम्मीदवारों की समझ, तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता का परीक्षण करने के लिए प्रश्न होंगे. जेईई एडवांस्ड में नेगेटिव मार्किंग भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×