JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 सेशन 1 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें आधिकारिक वेबसाइट से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. रिपोर्टस के अनुसार NTA, 20 जनवरी यानि कल एडमिट कार्ड जारी कर सकता हैं, एडमिट कार्ड आधिकारिक बेवसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 13 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मरीठी, उडि़या, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास अपने वैध एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट होना जरूरी है. एग्जाम के लिए जरूरी दिशानिर्देश भी एडमिट कार्ड पर ही उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
अब होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक को ओपन करें.
अब अपनी डिटेल दर्ज कर लॉगिन करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकलकर रख लें.
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर छपे डिटेल्स को चेक कर लें. एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में, उम्मीदवारों को अधिकारियों को तुरंत 011- 40759000/ 011- 69227700 पर सूचित करना होगा या jeemain@nta.ac.in पर मेल करना होगा. इस परीक्षा से संबंधित अधिक अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)