JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Mains 2020) के नतीजे 11 सितंबर को जारी हो चुके हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे.
JEE Main Result 2020 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ntaresults.nic.in पर जाएं.
- रिजल्ट/ स्कोरकार्ड देखें लिंक पर क्लिक करें.
- JEE Main 2020 के आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- JEE Main Result 2020 डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लेकर रख लें.
जेईई मेन (JEE Main) के टॉप 2.5 लाख लाख जेईई एडवांस (JEE Advance) के लिए आवेदन कर सकते हैं. हलांकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) दिल्ली ने 12 सितंबर से जेईई एडवांस (JEE Advance) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तारीख घोषित कर दी है.
जिन परीक्षाओं में देरी हुई है, वे इंजीनियरिंग, वास्तुकला और प्लानिंग में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा हैं. इससे पहले पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था कि एजेंसियां
परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार हैं और नए सत्र को शुरू करने में न्यूनतम देरी सुनिश्चित करने के लिए तेजी से रिजल्ट जारी करें. जेईई मेन (JEE Main) के लिए रिजल्ट में दोनों प्रयास जनवरी और साथ ही अप्रैल / सितंबर सत्र शामिल होंगे.
पिछले साल कुल 11.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किये थे, जो दोनों प्रयासों में उपस्थित हुए थे. जनवरी के प्रयास में, कुल 9 छात्रों ने 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किए थे. जेईई मेन के नतीजों के आधार पर छात्र एनआईटी सहित राज्य स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं.
IIT में प्रवेश के लिए JEE एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने के लिए केवल शीर्ष 2.5 लाख का चयन किया जाएगा. इस साल जेईई मेन (JEE Mains) एक नए पैटर्न पर आयोजित किया गया था. इस वर्ष पहली बार संख्यात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. इन पेपरों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. इन सवालों के अलावा MCQ की संख्या भी कम कर दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)