ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बुखार में भी JEE, NEET एग्जाम दे सकेंगे? सारे सवालों का जवाब

इन एंट्रेंस एग्जाम को लेकर NTA ने क्या सेफ्टी गाइडलाइन जारी की है?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट के JEE Main और NEET UG एग्जाम स्थगित करने से इनकार के बाद सितंबर में होने वाले इन इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस में करीब 25 लाख छात्रों के शामिल होने की संभावना है.

JEE Main 1 से 6 सितंबर के बीच कराया जाएगा और NEET UG का आयोजन 13 सितंबर को होगा. लेकिन इन एंट्रेंस एग्जाम को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने क्या सेफ्टी गाइडलाइन जारी की है? यहां जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेल्फ-डिक्लेरेशन क्या है? ये कैसे लिखा जाना चाहिए?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की गाइडलाइन के मुताबिक, हर छात्र को एक लिखित सेल्फ-डिक्लेरेशन साथ लाना होगा जिसमें ये लिखा होगा कि उसे कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं है, वो किसी संक्रमित इंसान के संपर्क में नहीं आया है और हाल के दिनों में उसे कोई लक्षण नहीं थे.

ये डिक्लेरेशन छात्र को खुद लिखना है और ये कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट या मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट का विकल्प नहीं है.

सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

एडमिट कार्ड्स अलग-अलग टाइम स्लॉट के साथ जारी किया जाएगा. इसका मतलब ये है कि एग्जाम हर किसी के लिए एक ही समय पर शुरू होगा, लेकिन छात्रों को समूहों में बांटा जाएगा और उनका रिपोर्टिंग समय अलग होगा. ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे कि ज्यादा भीड़ न लगे.

सभी छात्रों और स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

0

अगर शरीर का तापमान ज्यादा है तो क्या होगा? क्या अंदर नहीं जाने दिया जाएगा?

अगर किसी छात्र के शरीर का तापमान 99.4 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा होगा, तो उसे एक अलग कमरे में ले जाया जाएगा. अगर तापमान कुछ समय में कम नहीं होता है तो छात्र को एक आइसोलेशन रूम में टेस्ट देने दिया जाएगा.

अगर किसी को बुखार नहीं है, तो क्या किया जाएगा?

जिन छात्रों में कोई लक्षण नहीं है या उनका तापमान ज्यादा नहीं है, उनकी तलाशी होगी, फिर 15 लड़कियां और 15 लड़कों के बैच में उन्हें अलग-अलग रजिस्ट्रेशन रूम में ले जाया जाएगा. छात्रों को एग्जाम हॉल में जाने से पहले साबुन से हाथ धोने होंगे.

छात्रों को एक पारदर्शी पानी की बोतल और एक 50 ml का सैनिटाइजर ले जाने की इजाजत है. हॉल में घुसते समय छात्रों को छह फीट की दूसरी रखनी होगी. छात्रों को अंदर जाने से पहले एक नया मास्क दिया जाएगा और उन्हें पुराना मास्क फेंकना होगा.

एग्जाम खत्म होने के बाद एग्जिट प्लान क्या होगा?

छात्रों को बारी-बारी से बाहर भेजा जाएगा. बाहर जाते समय उन्हें अपने मास्क और ग्लव फेंकने होंगे और एग्जाम सेंटर पर भीड़ लगाना मना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×