ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE-NEET: परीक्षार्थियों को मुफ्त परिवहन सुविधा देगी शिवराज सरकार

छात्र 31 अगस्त से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश सरकार ने JEE-NEET परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की है. यह व्यवस्था बच्चों को ब्लॉक और जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए की गई है. इसके लिए छात्रों को 181 नंबर पर संपर्क करना होगा या फिर https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर करना होगा. छात्र 31 अगस्त से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. सरकार की तरफ से परिक्षार्थियों के लिए मुफ्त परिवहन की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है. इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हो.'

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीट-जेईई परीक्षा परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी. इसका व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जा रही है. इसे देखते हुए NTA ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एजेंसी ने 10 लाख मास्‍क और 6 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइजर की व्यवस्था की है. यह सब एग्‍जाम सेंटर पर छात्रों को दिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×