ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE NEET Exam 2020:10 लाख मास्क, 6600 लीटर सैनिटाइजर की होगी जरूरत

1300 इंफ्रारेड थर्मामीटर गन और 6600 लीटर हैंड सैनिटाइजर की जरूरत पड़ेगी. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

JEE-NEET परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा को बिना किसी परेशानी के और छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कोरोना कॉल में परीक्षा आयोजित कराने के लिए 10 लाख मास्क और दस्ताने की आवश्यकता होगी, वहीं इसके अलावा 1300 इंफ्रारेड थर्मामीटर गन और 6600 लीटर हैंड सैनिटाइजर की जरूरत पड़ेगी.

इसके अलावा देशभर में कुल सेंटर पर 3300 स्प्रे बॉटल और 3300 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की भी आवश्यकता होगी. इस सब व्यवस्थाओं की पूर्ती के लिए कुल लागत लगभग 13 करोड़ रुपये होगी.

0

बता दें कि एनटीए ने जेईई और नीट की परीक्षा के लिए देशभर में बने कुल 660 एग्जाम सेंटर के आधार पर यह ब्लूप्रिंट तैयार किया है. सितंबर में होने वाली यह परीक्षा कोरोना वायरस के बाद पहली राष्ट्रीय परीक्षा होगी इसलिए इस संकट के दौर में सरकार के लिए यह परीक्षा एक बड़ी चुनौती होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंजीनियरिंगी की JEE Main परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित कराई जाएंगी. वहीं, NEET (UG) 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.

जेईई परीक्षा के लिए देशभर में लगभग साढ़े 8 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि NEET के लिए लगभग 1.14 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले जईई मेन परीक्षा के लिए देशभर में 540 परीक्षा केंद्रों का चुनाव किया था लेकिन कोरोना क्राइसेस को देखते हुए एजेंसी ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए परीक्षा सेंटर्स की संख्या को बढ़ा दिया है. अब NEET की परीक्षा 12 पारियों में होगी जबकि पहले इसे आठ पारियों में ही कराया जाना था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×