JNVST Class 6th Result 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test, JNVST) 2023 का कक्षा 6 में दाखिले के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं का रिजल्ट जारी किया है. छात्रों को अपना जेएनवी कक्षा 6वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
JNVST Class 6 Result 2023: ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseit.in/cbse/2023/nvsresult/Result पर जाएं.
JNV कक्षा 6 चयन परीक्षा परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
JNVST कक्षा 6 का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
JNVST 2023 कक्षा 6वीं का परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.
JNVST Class 6 Result 2023: डायरेक्ट लिंक
जवाहर नवोदय विद्यालय की छठवीं कक्षा में जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह में प्रवेश ले सकेंगे. उन्हें निर्धारित तिथि और समय पर आवंटित स्कूल को रिपोर्ट करना होगा. प्रवेश लेने के समय उन्हें मूल शैक्षिक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. बता दें JNVST कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की गई थी.
कितनी सीटों पर किसे मिलेगा दाखिला
JNV कक्षा 6वीं की 75% सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित छात्रों द्वारा भरी जाएंगी. वहीं शेष 25% सीटें जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर भरने के लिए खुली हैं और मौजूदा आरक्षण मानदंड के अनुसार होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)