केंद्रीय विद्यालय, शालीमार बाग (Kendriya Vidyalaya Shalimar Bagh) ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट (KVS FIRST MERIT LIST) जारी कर दी है. अब ये अपनी दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट क्रमश: 9 अप्रैल और 22 अप्रैल को जारी करेगा.
मेरिट लिस्ट को आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. पहली कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च 2019 से 19 मार्च 2019 तक चले थे.
इसके अलावा, केंद्रीय विद्यालय (KV) में दूसरी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए 2 अप्रैल सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन होंगे, जो 9 अप्रैल शाम 4 चलेंगे. बता दें कि इन कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक चलेगी.
वहीं आपको 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन करवाना पड़ेगा. साथ ही इस बार सीबीएसई (CBSE) 10वीं क्लास के रिजल्ट समय से पहले जारी करेगा.
10वीं क्लास का रिजल्ट (CBSE Class 10th Result) आने के बाद ही विद्यार्थी 11वीं कक्षा के एडमिशन फॉर्म भर पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)