ADVERTISEMENTREMOVE AD

KVS Admissions 2019: जल्द आएगी दूसरी लिस्ट, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Kendriya Vidyalaya Admissions 2019: इस तरह सुरक्षित करें सीट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केंद्रीय विद्यालय (KV) के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. क्लास 1 के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए छात्रों की मेरिट लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है और दूसरी क्लास के लिए 2 अप्रैल 2019 से एडमिशन शुरू किए जाएंगे. क्लास पहली के लिए एक लाख सीट उपलब्ध हैं और Kendriya Vidyalaya को करीब 7 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे सुरक्षित हो सकती है Kendriya Vidyalaya में सीट

  • भारी तदाद में आवेदन प्राप्त होने की वजह से ये संभावित है कि काफी स्टूडेंट रिजेक्ट हो सकते हैं.
  • पहली लिस्ट तो घोषित कर दी गई है, लेकिन इसके बाद दूसरी और तीसरी लिस्ट तभी निकाली जाएगी, जब केंद्रीय विद्यालय के पास कोई सीट खाली बचेगी. ये सिर्फ तब ही मुमकिन है, अगर कोई स्टूडेंट किसी वजह से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जमा न कर पाए.
  • अगर 30 जून 2019 के बाद कोई सीट खाली रह जाती है, तो 31 जुलाई को फिर से एडमिशन शुरू किए जाएंगे.
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिशन के दिशा-निर्देशों से जुड़े किसी भी मुद्दे में, आयुक्त KVS का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा.

क्लास 2 और इससे ऊपर की कक्षाओं (11वीं क्लास को छोड़कर) के लिए एडमिशन 2 अप्रैल सुबह आठ बजे शुरू किए जाएंगे, जो 9 अप्रैल को शाम चार बजे तक चलेंगे. वहीं 11वी कक्षा के लिए 10वीं का रिजल्ट आने के बाद ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब आएगा CBSE Board Class 10th 2019 का रिजल्ट

इस साल CBSE पिछले सालों के मुकाबले पहले रिजल्ट घोषित करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, क्लास 10वीं का रिजल्ट 10 मई 2019 को आ सकता है.

Kendriya Vidyalaya जब शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा, उसके 10 दिनों के अंदर एडमिशन शुरू कर दिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×