ADVERTISEMENTREMOVE AD

KVS Admission 2023: केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तिथि आज

KVS Admission 2023: एडमिशन के लिए पहली लिस्ट 20 अप्रैल यानि कि आज से तीन दिन बाद जारी की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

KVS Admission 2023 Class 1 Registration: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज कक्षा 1 में एडमिशन (KVS Class 1 Admission 2023) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त करने जा रहा है. जो माता-पिता या अभिभाव अभी तक पहली क्लास में दाखिलें के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अब तक नहीं कर पाएं, वें केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद सेलेक्शन लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिशन के लिए पहली लिस्ट 20 अप्रैल यानि कि आज से तीन दिन बाद जारी की जाएगी. लिस्ट में चयनित बच्चों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ संबंधित केंद्रीय विद्यालय में पहुंचना होगा. अगर कोई भी पैरेंट्स अपने बच्चे को लेकर देर से एडमिशन के लिए पहुंचेंगे तो एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक पहली लिस्ट में शामिल बच्चों को दाखिले के लिए 21 अप्रैल को बुलाया जाएगा. वहीं, इसके बाद संगठन की तरफ से दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. अगर सीट खाली रहेगी तो संगठन तीसरी लिस्ट भी जारी करेगा. अगर सीट भर जाएगी तो सीट नहीं जारी की जाएगी. आपको बता दें कि इस प्रवेश प्रक्रिया के जरिए देशभर के 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा. 2023 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

KVS Admission 2023: एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा.

  • क्लास एडमिशन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा.

  • इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

आयु सीमा

केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र 6 साल तय की गई है. नियम के अनुसार, बच्चे की आयु 31 मार्च को छह वर्ष पूरी होनी चाहिए. इसके अलावा पहली क्लास में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु 8 वर्ष तय की गई है. अगर कोई बच्चा 31 मार्च को 6 साल का पूरा नहीं होता है तो वो एडमिशन के लिए एलिजिबल नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×