मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवरों ने मेघालय बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.megresults.nic.in या www.mbose.in पर देख सकते हैं. ध्यान रहे कि छात्र अपना परिणाम बिना रोल नंबर नहीं देख सकेंगे. ऐसे में नतीजे चेक करने से पहले अपने रोल नंबर की जानकारी तैयार रखें.
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स रिजल्ट examresults.net, indiaresults.com, schools9.com, exametc.com और knowyourresult.com पर भी चेक कर सकते हैं.
MBOSE 12th Result 2020: ऐसे देखें अपने नतीजे
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.mbose.in पर जाएं
- यहां 12th Class के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें.
रिजल्ट आने के बाद अगर कोई स्टूडेंट अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है तो वह री-इवैल्यूएशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. फेल हुए स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री की परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें आवेदन फॉर्म जमा करना होगा जो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)