MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2022: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOS) ने रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Result 2022) के तहत कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस योजना के माध्यम से एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsosebresult.in और www.mpsos.nic.in से चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर को दर्ज करना होगा. इसके अलावा छात्र मोबाइल ऐप mpsos के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) भोपाल के द्वारा एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं परीक्षा 2022 का आयोजन जून महीने में किया गया था.
बता दें रुक जाना नहीं योजना उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में असफल रहे. इस योजना के तहत जो छात्र जितने विषय में फेल हो, उन्हें बोर्ड परीक्षा देने का मौका दिया जाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं.
MPSOS class 10 12 ruk jana nahi result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले छात्र MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रुक जाना नहीं योजना के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज पर "RUK Jana Nahi" Yojna Exam Class 10th & 12th लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर डालें और क्लिक करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट चेक करें और इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)