NEET UG 2023, NEET UG Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी आंसर-की 2023 (NEET UG Answer Key 2023) जारी कर दी है. जो छात्र नीट-यूजी की परीक्षा में शामिल हुए थें, वे अपनी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
NEET UG Answer Key 2023: नीट आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध NEET UG Answer Key 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपकी आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी.
कुंजी की चेक करें और डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
आंसर-की के खिलाफ दर्ज कराए आपत्ति
मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दे चुके छात्र आंसर-की 2023 के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन मंगलवार, 6 जून तक दर्ज कराया जा सकता है. नीट आंसर-की को चैलेंज करने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा. प्रत्येक आंसर-की चैलेंज के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. प्रोसेसिंग फीस का भुगतान 6 जून, 2023 तक डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है.
नीट प्रोविजनल आंसर-की पर सारी आपत्तियों को चेक करने के बाद एजेंसी द्वारा नीट की फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और बाद में नीट रिजल्ट जारी किया जाएगा. एनटीए की ओर से ओएमआर शीट रजिस्टर्ड मेल आईडी पर पहले ही भेज दी गई है, ऐसे में स्टूडेंट्स नीट यूजी के पोर्टल पर लॉगिन करके रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)