ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nirjala Ekadashi Wishes 2023: निर्जला एकादाशी आज, शेयर करें यें मैसेज, कोट्स

Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Nirjala Ekadashi Wishes 2023: निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता हैं जो कि कल 31 मई को पड़ रही हैं. सालभर में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं जिनमें से एक निर्जला एकादशी है. निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी (Bheemseni Ekadashi) भी कहते हैं. इस एकादशी व्रत के दौरान जल भी ग्रहण नहीं किया जाता जिसके चलते इसका नाम निर्जला एकादशी पड़ा है. निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान्यता हैं इस एकादशी का व्रत करने से सभी कष्‍टों से मुक्ति और परिवार में सुख समृद्धि आती है. इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान-पुण्‍य करने का विशेष महत्‍व होता है, यह व्रत महिलाओं के द्वारा रखा जाता हैं. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को मैसेज के जरिए बधाई देते हैं ऐसे में हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

0

Nirjala Ekadashi 2023 Wishes In Hindi

1. विष्णु की माया बन जाऊं

एक अनकही कहानी बन जाऊं

मेरे भगवान की कृपा हो तो

मैं निश्चल श्वेत मन की काया बन जाऊं

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

2. ताल बजे, मृदंग बजे

बजे श्रीहरि की वीणा

जय राम, जय राम

जय-जय श्रीकृष्ण हरि

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. विष्णु जिनका नाम हो

वैकुंठ जिनका धाम हो

निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर

श्रीहरि को शत-शत प्रणाम

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

4. दो नयनों में क्यों रहें, निरंतर चर्तुर्मास

एकादशी है निर्जला, रख लो तुम उपवास

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. भगवान विष्णु आपको,

सुख, शांति, समृद्धि,

यश और कीर्ति प्रदान करें.

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

6. कमलनयन नारायण योगनिद्रा में चर्तुमा जो सोवत हैं

निद्रा में ही…इस कर से उस करवट प्रभु जी होवत हैं.

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

7. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः

हैप्पी निर्जला एकादशी!!!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×