नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), यूजीसी नेट (National Eligibility Test) 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे एनटीए की ऑफिशियल वेबासाइट ntanet.nic.in से UGC NET Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.
लेक्चरशिप के लिए नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (NET) का आयोजन पहले सीबीएसई कराती थी, लेकिन अब यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करा रही है.
इस तरह डाउनलोड करें UGC NET 2019 एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल साइट ugcnetonline.com या ntanet.nic.in पर जाएं.
- यहां आपको UGC NET 2019 का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- अब नए विंडो पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे रेफरेंस के लिए इसका प्रिंट ले लें.
कंप्यूटर बेस्ड है UGC NET की परीक्षा
UGC NET 2019 की परीक्षा 20 जून से 28 जून के बीच आयोजित की जाएगी. पिछले साल से ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड कर दी गई है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्य माने जाएंगे.
NTA NET में होती है दो परीक्षा
नेट परीक्षा का पहला पेपर 100 नंबर का होगा, जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. ये अनिवार्य होंगे. हर सवाल के दो नंबर हैं. इसमें टीचिंग, रिसर्च एप्टीट्यूट और जनरल सवाल होंगे. यह एक घंटे की परीक्षा होगी.
दूसरे पेपर में 100 नंबर के 100 सवाल होंगे. ये ऑब्जक्टिव टाइप सवाल होंगे. हर सवाल के दो मार्क्स होंगे. यह पेपर कैंडिडेट के सब्जेक्ट ऑप्शन पर होता है. ये परीक्षा दो घंटे की होगी.
देशभर में यूजीसी नेट परीक्षा में बड़ी तादाद में परीक्षार्थी बैठते हैं. परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से यह एग्जाम अब काफी कठिन होता जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)