ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNVST 2022: NVS ने कक्षा 6 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाई

JNVST 2022: क्लास 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 15 दिसंबर, 2021 कर दी है.

Published
JNVST 2022: NVS ने कक्षा 6 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाई
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

JNVST 2022: नवोदय विद्यालय समिति, (NVS) ने जेएनवीएसटी 2022 (JNVST 2022) क्लास 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 15 दिसंबर, 2021 कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 तक है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2009 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उसके साथ नहीं होना चाहिए.

छात्र पूरे शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5 में पढ़ रहा हो या उसी जिले में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के 'बी' प्रमाणपत्र योग्यता पाठ्यक्रम में पढ़ रहा हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNVST 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध JNVST 2022 कक्षा 6 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका आवेदन जमा कर दिया गया है.

  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उपयुक्त उम्मीदवारों को प्रत्येक विद्यालय में कक्षा VI में अधिकतम अस्सी छात्रों को प्रवेश दिया जाता है, अर्थात, 661 स्वीकृत विद्यालयों के लिए, लगभग 52,880 उम्मीदवारों को 2022-23 सत्र के लिए प्रवेश दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×