ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में आज से खुले प्राइमरी स्‍कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

UP School Reopen: आज कक्षा 1 से 5 वीं क्लास तक के प्राइमरी स्कूल खुल रहे है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UP School Reopen: कोरोना महामारी के चलते करीब 11 महीनों से बंद प्रदेश के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल आज से खुल रहे है. इस दौरान सभी स्कूलों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा. आज कक्षा 1 से 5 वीं क्लास तक के प्राइमरी स्कूल खुल रहे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP School Reopen: क्लास का शेड्यूल

बेसिक शिक्षा परिषद की समयसारिणी के अनुसार, स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे और सिर्फ 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल बुलाए जाएंगे. बता दें सोमवार व बृहस्पतिवार को कक्षा 1 व 5 की कक्षाएं लगेंगी. वहीं मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा 2 व 4 की कक्षाएं लगेंगी और बुधवार व शनिवार को कक्षा 3 की कक्षाएं संचालित होंगी.

UP School Reopen: कोरोना गाइडलाइन का पालन

  • बच्चों में छह फीट की दूरी और मास्क लगाना अनिवार्य
  • खेलकूद और अन्य प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे.
  • विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की नियमित जांच की व्यवस्था की जाए.
  • अगर विद्यालय में कोई कोविड-19 का संदिग्ध हो तो उसे तत्काल आइसोलेट कर दिया जाए.
  • विद्यालयों में कक्ष, शौचालय, दरवाजे, कुंडी, सीट का निरंतर सैनिटाइजेशन होने चाहिए.
  • बच्चों के पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.
  • बच्चे पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, पेन और लंच किसी से साझा न करें.
  • विद्यालय में क्लास रूम के दरवाजे खुले रखे जाएं.
  • बच्चों के रिक्शे, बसों आदि की समुचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए.
  • विद्यालय में प्रवेश के समय बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए
  • विद्यालय अथवा उसके आसपास स्वास्थ्यकर्मी, नर्स और डाक्टर की व्यवस्था होनी चाहिए.
  • छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की सहमति आवश्यक है.
  • बच्चों के घर वाले अगर उन्हें विद्यालय नहीं भेजना चाहते हैं तो उन्हें घर पर ही पढ़ने की अनुमति दी जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×