पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 10वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है. PSEB ने प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए 10th की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है और पूरे रिजल्ट की घोषणा शाम तक कर देगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट Punjab Board की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% अंक लाकर टॉप किया है. स्पोर्ट्स कैटेगरी में PSEB 10th results में नंदिनी महाजन ने टॉप किया है.
PSEB के सीनियर अधिकारी ने बताया, 'क्लास 10वीं का बोर्ड रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा.' Punjab Board 12th Result भी अगले हफ्ते जारी होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें, पंजाब बोर्ड क्लास 12वीं में 3.40 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था वहीं 3.80 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी. सेपो
PSEB 10th Result: पास होने के लिए चाहिए 33 प्रतिशत
परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है. रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो Punjab Board उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करवाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया और विवरण की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
PSEB पहली बार जारी कर रहा है मेरिट लिस्ट
अगर हम पंजाब बोर्ड के पिछले कुछ सालों का रुझान देखें तो बोर्ड पहली बार क्लास 10वीं के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इस मेरिट लिस्ट में टॉपर्स होंगे. इस पूरी लिस्ट के जारी होने के 24 घंटे बाद पूरा रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Punjab Board 10th Result 2018 में पास हुए 59.47% स्टूडेंट
2018 की बात करें तो 10वीं में कुल 59.47 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे और 12वीं में 65.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे. पिछले साल Punjab Board 10th में 3.7 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)