GATE 2022 registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है वें gate.iitkgpc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 सितंबर है.
इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर GATE 2022 परीक्षा का आयोजन कर रहा है. GATE 2022 परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी. इसके लिए कुल 195 केंद्र अलॉट किए गए हैं.
GATE 2022 registration: ऐसे करें आवेदन
अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन कराया है तो https://gate.iitkgp.ac.in/apps.html पर जाएं
अगर आपको रजिस्ट्रेशन कराना हैं तो https://apps.gate.iitkgp.ac.in/register.html पर जाएं
उम्मीदवार का नाम दर्ज करें और आगे बढ़ें
ईमेल पता दर्ज करें.
फोन नंबर दर्ज.
प्रारंभिक पंजीकरण पूरा करें और अन्य जानकारी भरने के लिए आगे बढ़ें
GATE 2022 के लिए आवेदन में फोटो पहचान प्रमाण की रंगीन प्रति स्कैन करें और अपलोड करें.
भुगतान के ऑनलाइन मोड के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और गेट 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट लें.
GATE 2022 के उम्मीदवारों को एक या दो पेपर में उपस्थित होने के लिए केवल एक आवेदन पत्र भरना होगा. एक से अधिक आवेदनों के मामले में, केवल एक ही स्वीकार किया जाएगा और शेष आवेदन अस्वीकार कर दिये जाएंगे और उम्मीदवार को कोई रिफंड भी नहीं किया जाएगा.
इस साल, परीक्षा के लिए दो नए पेपर पेश किए गए हैं- जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग (जीई) और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (एनएम). दो नए पेपर (जीई और एनएम) इन दो क्षेत्रों में स्नातकों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करेंगे, खासकर जब देश को जहाज निर्माण उद्योग और भू-सूचना विज्ञान में उन्नत क्षमताओं के साथ मानव संसाधन की आवश्यकता होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)