ADVERTISEMENTREMOVE AD

MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, MAH CET 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज 10 फरवरी, 2022 से शुरू होगी. जो उम्मीदवार महाराष्ट्र के कॉलेजों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी (बी.ई/बी.टेक) और फार्मेसी (बी. फार्म/फार्माडी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे cetcell.mahacet.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एमएचटी सीईटी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री, उदय सामंत ने एमएचटी सीईटी 2022 की तारीखों का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए एमएचटी-सीईटी-2022 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया 10/02/ 2022 से 31/03/2022 तक चलेगी, उम्मीदवार http://mahacet.org के माध्यम से आवेदन कर सकते है.

MHT CET 2022: आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cetcell.mahacet.org पर जाएं.

  • होमपेज पर एमएचटी सीईटी 2022 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण के लिए पेज खुलेगा, अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • अपना क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें.

  • एमएचटी सीईटी आवेदन पत्र 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • पूछी गई डिटेल के साथ फॉर्म भरें और स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवेदन करने के बाद, उम्मीदवारों को 01 अप्रैल, 2022 से 07 अप्रैल, 2022 तक विलंब शुल्क का भुगतान करके अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की पुष्टि करने की अनुमति दी जाएगी. 31 मार्च तक कोई विलंब शुल्क लागू नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×