Sainik School Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. जिन छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वें अपने एडमिट कार्ड AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
NTA 8 जनवरी, 2023 को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 (AISSEE) आयोजित करेगा. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 के जरिए छात्रों को सैनिक स्कूलों (Sainik School) के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी से नौवीं में प्रवेश मिलेगा.
Sainik School Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
अब होम पेज पर 'AISSEE एडमिट कार्ड 2023' लिंक को सेलेक्ट करें.
अब, लॉगिन विंडो में एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और पासवर्ड डालें.
ऐसा करने के साथ ही AISSEE 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें और उसे डाउनलोड कर लें.
अब सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालकर रख लें.
सैनिक स्कूल एग्जाम पैटर्न
सैनिक स्कूल कक्षा छठी में प्रवेश की परीक्षा 300 अंकों की होगी, परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा, कक्षा 6 के लिए छात्रों को भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे.
वहीं कक्षा 9वीं की परीक्षा 180 मिनट तक चलेगी और यह 400 अंकों के लिए होगी. इस परीक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्नों को पूछे जाएंगें.
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए छात्रों के पास AISSEE हॉल टिकट का होना जरूरी है, अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले एनटीए द्वारा एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की गई थी, जिसमें छात्रों को उनका एग्जाम सेंटर किस शहर में हैं इसकी जानकारी दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)