ADVERTISEMENTREMOVE AD

School Reopen: इस राज्य में 21 सितंबर से स्कूल खुलने की संभावना कम

School Reopening: 21 सितंबर से स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खुलने की संभावना ‘बहुत कम’ है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

School Reopening: कई राज्यों ने कक्षा 9 से 12 के (9 to 12 students) छात्रों के लिए 21 सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. वहीं बीजेपी शासित राज्यों में से उत्तर प्रदेश के स्कूल इस महीने से खुलने संभावना बहुत कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 21 सितंबर से स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खुलने की संभावना 'बहुत कम' है.

शर्मा ने कहा, "बहुत कम संभावना है कि स्कूलों को आंशिक रूप से कार्य करने की अनुमति दी जा सकती है. इस महीने आंशिक रूप से या कम से कम स्कूलों को चलाना तो संभव नहीं है. छात्रों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता है"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र ने अनलॉक 4.0 दिशानिदेशरें में शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्वैच्छिक आधार पर कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खोलने के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी किए थे.

हालांकि सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर अंतिम फैसला लेंगे कि इस महीने स्कूल फिर से खुलेंगे या नहीं. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार के पास स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की अनुमति देने की कोई योजना नहीं है. माता-पिता अपने बच्चों को महामारी के दौरान स्कूलों में भेजने के विचार का कड़ा विरोध कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×