School Reopening: देश के ज्यादातर राज्यों में बंद स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं. राज्य सरकारें सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए दिशा निर्देश व गाइडलाइंस जारी कर रही हैं. बता दें कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से स्कूल और कॉलेज बंद हैं.
केंद्र सरकार ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों पर छोड़ दिया था कि कोरोना की स्थितियों का आंकलन करते हुए तय करें कि स्कूल कब से खोल जाएंगे. यहां हम आपको बता रहें किन राज्यों में स्कूल खुल चुके है और किन राज्यों में खुलने वाले है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार ने लगभग 10 महीने के अंतराल के बाद मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल को फिर से खोलने की इजाजत दी है. स्कूलों में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए उनके माता-पिता से एक सहमति पत्र लेना अनिवार्य है.
तेलंगाना
तेलंगाना में 9वीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए 1 फरवरी, 2021 से स्कूल खोले जाएंगे. अधिकारियों को कक्षाओं के संचालन के लिए गाइडलाइंस के पालन के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे और सभी छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जाएगा.
ओडिशा
8 जनवरी से ओडिशा में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल चुके हैं. अन्य स्टूडेंटस के लिए स्कूल कब खुलेंगे अभी इसको लेकर कोई आदेश नहीं आया है.
बिहार
बिहार में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पहले शुरू की जा चुकी है. वहीं 8वीं तक की कक्षाएं खोलने के लिए सरकार 25 जनवरी के बाद स्थिति का आंकलन कर निर्णय लेगी.
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि प्री-बोर्ड तैयारी और प्रैक्टिकल कार्यों से संबंधित गतिविधियों का संचालन करने के लिए सरकारी और सहायता प्राप्त / सहायता प्राप्त स्कूल केवल कक्षा 10 और 12 के छात्रों को स्कूल में बुला सकते हैं. दिल्ली सरकार ने कहा है कि स्कूल में बच्चे को भेजना माता-पिता के लिए पूरी तरह से वैकल्पिक है और बिना उनकी मंजूरी के छात्रों को जबरदस्ती स्कूल नहीं बुलाना चाहिए.
उत्तर प्रदेश
यूपी सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं. यहां भी बिना माता-पिता की अनुमति के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाने का नियम है.
गुजरात
गुजरात में 11 जनवरी से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के स्टूडेंटस के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं, हालांकि स्टूडेंटस को स्कूलों आने के लिए माता-पिता की सहमति लेनी होगी.
राजस्थान
राजस्थान में मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, और नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से खोल दिए गए हैं, वहीं आज से 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर्स खुल रहे हैं.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भी मार्च 2020 से ही स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. कुछ स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को इस महीने की शुरुआत में कक्षा 9 से 12 के लिए खोल दिया गया था.
पंजाब
पंजाब में 5वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए 7 जनवरी से स्कूल खुल चुके हैं. स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलाने के निर्देश हैं. साथ ही स्कूल प्रबंधन को सभी प्रोटोकॉल के पालन और COVID-19 के दिशा-निर्देशों के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं.
कर्नाटक
कर्नाटक में प्रथम और द्वितीय वर्ष के कॉलेज के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 14 जनवरी को फिर से शुरू हो चुकी है. 10 वीं और 12वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन कक्षाएं, द्वितीय पूर्व-विश्वविद्यालय, अंतिम वर्ष की डिग्री और स्नातकोत्तर छात्र पहले ही शुरू हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)