एसएससी सीजीएल 2017 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का लंबा इंतजार फिलहाल खत्म हुआ. 9 मई को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2017 Result जारी कर दिया है. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, सीजीएल टियर-III की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं. टियर-III लिखित परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 8 जुलाई, 2018 को आयोजित की गई थी.
कमीशन ने टियर- I, टियर-II और टियर-III की प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग से कटऑफ मार्क्स जारी कर नोटिफिकेशन निकाला है. टियर-III की लिखित परीक्षा में कुल 35,990 उम्मीदवार पास हुए हैं.
ऐसे चेक करें SSC CGL 2017 का रिजल्ट
- सबसे पहले SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- यहां आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, जिसमें चार पोस्टों का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में होगा.
- आपने जिस पोस्ट के लिए परीक्षा दी थी, उसके सामने वाली पीडीएफ फाइल को खोलें.
- पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट खुल जाएगी.
- उसमें अपना नाम तलाशें और भविष्य के लिए उसे डाउनलोड करके भी रख सकते हैं.
Combined Graduate Level Exam 2019 के लिए वैकेंसी भी जारी
Combined Graduate Level Exam 2019 के लिए संभावित वेकेंसी की जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है. विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में कुल 9475 पद भरे जाएंगे.
टियर-III में पास होने वाले उम्मीदवारों को जल्द डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार एक से ज्यादा लिस्ट के लिए पास हुए हैं, उन्हें सिर्फ एक बार ही स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. लिस्ट III क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को सीपीटी और लिस्ट IV में पास लोगों को डीईएसटी और डीवी के लिए बुलाया जाएगा.
SSC CGL: जल्द अपलोड होंगे मार्क्स
उम्मीदवारों के मार्क्स जल्द ही वेबसाइट में पर अपलोड कर दिए जाएंगे. फिलहाल रिजल्ट SSC की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)