UPSC CDS I Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस I 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2021 लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
115वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (NT) (पुरुषों के लिए) की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं जिनकी सिफारिश भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, नौसेना अकादमी, एझिमाला, में प्रवेश के लिए उसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर की गई थी. केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम.
UPSC CDS I Result 2021: ऐसे करें चेक
यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर देख सकते हैं.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
उम्मीदवारों के अंक 30 दिनों के लिए आयोग की वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर उपलब्ध होंगे. रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)