SBI SCO recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ के माध्यम से फायर ऑफिसर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत अग्निशमन अधिकारियों के 16 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC), नागपुर से BE (फायर) या B.Tech (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग) / B.Tech (फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग) / B.Sc. (फायर) यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से डिवीजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. जिन आवेदकों ने 22 दिसंबर 2020 से 27 दिसंबर 2020 तक पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है और उनकी उम्मीदवारी को इंजीनियर (फायर) की भर्ती के लिए वैध माना जाएगा.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers के करियर पेज से आवेदन कर सकते हैं या https://www.sbi.co.in/web/careers और इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)