ADVERTISEMENTREMOVE AD

एजीआर घाटे से उबरने को वोडाफोन, आइडिया ने टैरिफ प्लान किए महंगे

एजीआर घाटे से उबरने को वोडाफोन, आइडिया ने टैरिफ प्लान किए महंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)| वोडाफोन-आइडिया ने रविवार को अपने प्रीपेड उत्पादों और सेवाओं के लिए नए प्रीपेड टैरिफ की घोषणा की।

  वोडाफोन आइडिया ने कहा था कि वह एक दिसंबर से अपने टैरिफ में वृद्धि करेगा। समायोजित सकल आय (एजीआर) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच 50,922 करोड़ रुपये के अपने उच्चतम तिमाही घाटे की पृष्ठभूमि में यह घोषणा की गई है।

कंपनी ने 49 रुपये के अपने कॉम्बो प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा, 2.5 पैसा प्रति सेकेंड टैरिफ 28 दिन की वैधता के साथ देने की बात कही है। इसके अलावा 79 रुपये के प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा, एक पैसा प्रति सेकेंड टैरिफ 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा।

28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड पैक्स की बात करें तो 149 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस (एक हजार मिनट), दो जीबी डेटा, 300 एसएमएस मिलेंगे। 249 रुपये के प्लान में असीमित वॉयस (एक हजार मिनट), 1.5 जीबी प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे।

इसके अलावा 299 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस (एक हजार मिनट), दो जीबी प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। 399 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस (एक हजार मिनट), तीन जीबी डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे।

वहीं 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड पैक्स की बात करें तो 379 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस (तीन हजार मिनट), छह जीबी डेटा, एक हजार एसएमएस प्राप्त होंगे। जबकि 599 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस (तीन हजार मिनट), 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस मिलेंगे।

इसके अलावा 699 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस (तीन हजार मिनट), दो जीबी डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्राप्त होंगे।

एक साल की वैधता के लिए असीमित वार्षिक प्लान की बात करें तो 1,499 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस (12,000 मिनट), 24 जीबी डेटा, 3,600 एसएमएस मिलेंगे। जबकि 2,399 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस (12,000 मिनट), 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन व 100 एसएमएस मिलेंगे।

यह नए प्लान तीन दिसंबर 2019 की रात पूरे भारत में 12 बजे से लागू हो जाएंगे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×