संकट से घिरे महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को भ्रष्टाचार मामले मे बड़ी राहत मिली है. राज्य के लोकायुक्त ने खडसे को गजानन पाटिल घूस मामले में क्लीन चिट दी है.
यह था मामला
एकनाथ खडसे के निजी सहायक गजानन पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पिछले महीने राज्य सचिवालय के बाहर से गिरफ्तार किया था. पटेल की गिरफ्तारी मुंबई के व्यापारी रमेश जाधव से भूमि आवंटन के एक मामले में 30 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में हुई थी. जाधव ने इसमें खडसे का भी हाथ होने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी.
और भी हैं आरोप
राज्य कैबिनेट में अहम जिम्मेदारियों को संभालने वाले और सरकार में ‘नंबर दो’ पर समझे जाने खडसे पिछले कुछ समय से विभिन्न आरोपों का सामना कर रहे है. जिसमे पुणे में जमीन घोटाला और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के कराची स्थित आवास से खडसे को फोन आने तक का मामला शामिल है.
इन आरोपों के चलते उन्होंने 4 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)