ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को आयोग जारी कर सकता है विजयी उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट 

लोस चुनाव में जीते उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को चुनाव आयोग की बैठक संभव

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) लोकसभा चुनावों में विजयी हुए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को चुनाव आयोग बैठक कर सकता है। विजयी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद आयोग इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

देश की 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराए गए जबकि एक सीट (वेल्लोर) पर धन बल के अत्यधिक इस्तेमाल को देखते हुए चुनाव रद्द कर दिए गए। वेल्लोर सीट पर चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि एक बार सूची को अंतिम रूप दे दिए जाने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त एवं दोनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मिलने का समय लेंगे।

चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति को सूची सौंपने के साथ ही 17वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को पूरा हो रहा है।

केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की। नए सदन का गठन तीन जून से पहले करना होगा।

भाषा प्रियभांशु अमितअमित2505 0012 दिल्लीनननन.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×