ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिमी एनकाउंटर: IG ने कहा- आतंकियों ने शुरू की थी फायरिंग

एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास कहां से अाए थे हथियार, पुलिस कर रही है जांच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोपाल में सिमी के संदिग्ध आतंकियों के एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल के बीच आईजी योगेश चौधरी और डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आईजी योगेश चौधरी ने कहा कि हमने सभी संभव रास्तों की जांच की और जानकारी प्राप्त की, जिसके बाद यह एनकाउंटर हुआ.

पुलिस का कहना है कि आतंकी भागने में कैसे कामयाब रहे और उन्हें हथियार कैसे मिले, इसकी जांच की जा रही है.

सिमी के आतंकी क्रॉस फायरिंग में मारे गए. इस दौरान हमारे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हमने एनकाउंटर साइट से 7 हथियार बरामद किए हैं. 
योगेश चौधरी, आईजी

यहां देखें क्या कहा आईजी योगेश चौधरी ने

जब आईजी से पूछा गया कि क्‍या मारे गए लोगों के पास कोई भी हथियार नहीं था, तो उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह जांच का है. हमें वीडियो की सत्यता भी जांचनी होगी. इस बारे में जांच के लिए हम सभी पहलुओं को शामिल करेंगे. यह एक पुलिस एनकाउंटर था.

मौके से मिले 7 हथियार

आईजी योगेश चौधरी ने कहा कि एनकाउंटर वाली जगह से मारे गए आतंकियों के पास से 7 हथियार बरामद हुए हैं, इनमें 4 फायरिंग करने वाले थे और तीन धारदार हथियार थे. मारे गए लोगों के खिलाफ कई संगीन आरोप हैं. इन पर 2008 और 2011 में पुलिस कॉन्स्टेबल को मारने का भी आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×