ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

अनिल माधव दवे उज्जैन शहर के बड़नगर के रहने वाले थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का गुरुवार सुबह निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका देहांत हुआ. उन्होंने दिल्‍ली के एम्स में अंतिम सांस ली.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन दुख जताया. पीएम ने बताया कि बुधवार शाम तक वह अनिल दवे के साथ पर्यावरण से जुड़े प्रमुख नीतिगत मामलों पर चर्चा कर रहे थे.

अपने मित्र और सम्मानित सहयोगी के अचानक निधन से हैरान हूं. अनिल माधव दवे जी को जनसेवक के रूप में याद किया जाएगा. वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति बहुत ही जागरूक थे. मैं उनके साथ कल देर शाम तक चर्चा कर रहा था. उनकी मौत व्यक्तिगत नुकसान है.
नरेंद्र मोदी

अनिल माधव दवे का जन्म 6 जुलाई, 1956 को हुआ था. वह उज्जैन शहर के बड़नगर के रहने वाले थे. वह शुरुआत से ही आरएसएस से जुड़े हुए थे. वह साल 2009 से राज्यसभा के सदस्य थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×