ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया-प्रशांत में 48.6 करोड़ लोग कुपोषित : संयुक्त राष्ट्र

एशिया-प्रशांत में 48.6 करोड़ लोग कुपोषित : संयुक्त राष्ट्र

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंकॉक, 3 नवंबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की एक रिपोर्ट से पता चला है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 48.6 करोड़ लोग कुपोषण से जूझ रहे हैं और बीते दो वर्षो में स्थिति थोड़ी बदली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के आधे से अधिक कुपोषित बच्चे एशिया प्रशांत में हैं।

इस क्षेत्र के बच्चे तेजी से मोटापे का भी शिकार हो रहे हैं।

यह स्थिति इस क्षेत्र के बच्चों में नमक, शक्कर और वसायुक्त अस्वस्थ खाद्य पदार्थो की आसान उपलब्धता और जरूरी पोषक तत्वों की कमी के कारण है।

कुपोषण का यह दोहरा बोझ एक ही समुदायों और परिवारों में रहने वाले कमजोर और अधिक वजनी बच्चों में देखने को मिलता है और कभी-कभी यह दोनों ही परेशानियां एक ही बच्चे में देखने को मिलती है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×