ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार ने कहा मेरे पास मंत्री का सेक्स टेप, मंत्री ने कहा सब झूठ

छत्तीसगढ़ सरकार पर विनोद वर्मा का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ आ गया है. विनोद वर्मा ने कहा कि उनके पास छत्तीसगढ़ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मुणत का सेक्स वीडियो है और यही वजह है कि छत्तीसगढ़ सरकार उनसे चिढ़ी हुई है लेकिन राजेश मुणत ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा है कि ऐसी किसी भी सीडी की बात झूठ है. उन्हें कभी न तो इस बारे में कोई फोन आया, न ही किसी और तरह ब्लैकमेल किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्मा को उनके गाजियाबाद आवास से ब्लैकमेल और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लखनऊ में डीजीपी ऑफिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर श्रीवास्तव ने बताया कि रायपुर जिले के पंड्री पुलिस स्टेशन में वर्मा के खिलाफ IPC की धारा 384 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोप है कि अमर उजाला और बीबीसी में काम कर चुके वर्मा छत्तीसगढ़ सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से कई सीडी, पेन ड्राइव और कुछ दस्तावेज को जब्त किये हैं.

विनोद वर्मा ने इस मामले मे कहा,

मेरे पास छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मुणत का सेक्स टेप है. इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार मुझसे खुश नहीं है. मेरे पास सिर्फ एक पेन ड्राइव है, सीडी से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मुझे फंसाया जा रहा है.

वहीं, एएनआई से बात करते हुए रायपुर पुलिस के आईजी ने कहा

जांच जारी है. हम अभी डिटेल नहीं दे सकते. लेकिन सीडी का कंटेंट आईटी एक्ट के सेक्शन 67 का उल्लंघन है.

प्रकाश बजाज की दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने दिल्ली की एक दुकान में छापेमारी की थी, दुकान के मालिक ने बताया कि उसे 1000 सीडी बनाने को कहा गया था. पुलिस ने बताया है कि दुकानदारके मुताबिक ये ऑर्डर विनोद वर्मा ने दिए थे. पुलिस ने ये भी बताया कि उनके पास से 500 सीडी मिली है.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×