ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के भागलपुर में रेल पटरी के पास बम विस्फोट, 1 की मौत

बिहार के भागलपुर में रेल पटरी के नजदीक बम विस्फोट, 1 की मौत

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार का भागलपुर जिला के नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को बम विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह बम कचरा में फेंका हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक झाड़ी में पहले से ही बम रखा हुआ था। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां कचरा चुनने गया और कचरे में छिपाकर रखे गए बम में धमाका हो गया।

इस धमाके में कचरा चुनने वाला शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और नाथनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल विस्फोट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया।

नाथनगर के थाना प्रभारी सज्जाद हुसैन ने कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम संयुक्त रूप से पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का मानना है कि कचरा बिनने वाले ने बम को खोलने का प्रयास किया होगा, जिससे विस्फोट हो गया।

हुसैन ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास बम किसने और किस मकसद से रखा, इसकी जांच की जा रही है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×