बिहार का भागलपुर जिला के नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को बम विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह बम कचरा में फेंका हुआ था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक झाड़ी में पहले से ही बम रखा हुआ था। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां कचरा चुनने गया और कचरे में छिपाकर रखे गए बम में धमाका हो गया।
इस धमाके में कचरा चुनने वाला शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और नाथनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल विस्फोट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया।
नाथनगर के थाना प्रभारी सज्जाद हुसैन ने कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम संयुक्त रूप से पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का मानना है कि कचरा बिनने वाले ने बम को खोलने का प्रयास किया होगा, जिससे विस्फोट हो गया।
हुसैन ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास बम किसने और किस मकसद से रखा, इसकी जांच की जा रही है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)