नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| बालाकोट हवाई हमले में 300 से 350 आतंकियों के मारे जाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के दावे की विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि यह एक अनुमान है और सरकार सटीक आंकड़ा दे सकती है।
प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भाजपा अध्यक्ष ने एक अनुमान के मुताबिक बात कही थी। हताहतों (आतंकियों) की सटीक संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। सरकार इसपर बोलेगी। हमें इसका अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।"
प्रसाद ने कहा, "मामले की जड़ यह है कि बड़े पैमाने और प्रभावी हमले से आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। और इससे अधिक हम अपनी वायुसेना पर विश्वास करते हैं।"
उन्होंने जोर देकर कहा कि 26 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट शिविर पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को साबित करने के लिए विशाल आधुनिक सबूत उपलब्ध हैं, जो बेहद प्रभावी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक रैली के दौरान पीछे बैनर पर पुलवामा शहीदों की तस्वीरों का इस्तेमाल करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
उन्होंने कहा, "इसमें क्या गलत है? शहीदों की तस्वीरें देश के हर चौराहे पर होनी चाहिए और विशेषकर (कांग्रेस नेता) दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम के घर के बाहर तो होनी ही चाहिए।"
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)