ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिजी: विंस्टन चक्रवात से 20 लोगों की मौत

फिजी में 30 दिन के लिए प्राकृतिक आपदा घोषित

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिजी में चक्रवात विंस्टन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिस के निदेशक अकापुसी तुइफागलेले ने इसकी पुष्टि की.

फिजी में 30 दिन के लिए प्राकृतिक आपदा घोषित
यसवास द्वीपसमूह के सात मछुआरे समुद्र में लापता है.(फोटो: AP)

ताजा खबर के मुताबिक यसवास द्वीपसमूह के सात मछुआरे समुद्र में लापता हैं. ये मछुआरे शुक्रवार को समुद्र में गए थे और उसके बाद से ही उनका कोई अता-पता नहीं है।

फिजी ने चक्रवात को देखते हुए 30 दिन की आपात स्थिति घोषित की है. चक्रवात के दौरान लगाया गया कर्फ्यू सोमवार सुबह हटा लिया गया.

चीन का वाणिज्य मंत्रालय फिजी को आपात मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है.

विंस्टन ने शनिवार रात फिजी में तबाही मचाई. यह अपने साथ 320 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी अधिक रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं लेकर आया.फिजी ने 30 दिन के लिए प्राकृतिक आपदा घोषित कर दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×