ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया पर बेंगलुरू में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

आरोप है कि एमनेस्टी के एक कार्यक्रम में कश्मीर की आजादी के नारे लगाए गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल पर सोमवार को बेंगलुरु में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि ग्रुप के एक कार्यक्रम में कश्मीर की आजादी से संबंधित विवादित देशद्रोही नारे लगाए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक एमनेस्टी पर 124 A (देशद्रोह), 153 A, 142 और 143 (दंगे भड़काने) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शनिवार को यूनाईटेड थियोलॉजिकल कॉलेज में ब्रोकन फेमिली नाम के इवेंट में हिस्सा लेने कश्मीरी युवा और छात्र आए थे. इस कार्यक्रम का आयोजन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने करवाया था. कथित तौर पर इन छात्रों और युवाओं की एक कश्मीरी पंडित नेता से बातचीत में विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद कॉलेज में कश्मीर की आजादी के नारे लगाए गए.

इवेंट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग आपत्तिजनक नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. कर्नाटक के गृहमंत्री के जी परमेश्वर के मुताबिक संलिप्त लोगों के नारे लगाने के पीछे के उद्देश्यों की जांच की जाएगी.

देशद्रोह के आरोपों पर एमनेस्टी का कहना है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार पीड़ितों को न्याय दिलाने के कैंपेन के लिए आयोजित किया था. लेकिन कार्यक्रम के आखिर में कुछ लोग कश्मीर की आजादी के नारे लगाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×