ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: टेक्सास के चर्च में घुसकर युवक ने की फायरिंग, 26 की मौत 

गोलीबारी सैन एंटोनियो के दक्षिण पूर्व में सुदरलैंड स्प्रिंग्स में फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गई है . गोलीबारी सैन एंटोनियो के दक्षिण पूर्व में सुदरलैंड स्प्रिंग्स में फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुई. खबरों के मुताबिक रविवार दोपहर प्रार्थना सभा के दौरान एक शख्स चर्च के अंदर घुसा और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फायरिंग में 20 लोग घायल हो गए हैं. टैक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. यहां के जन सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता फ्रीमेन मार्टिन ने बताया कि कि मृतकों में एक गर्भवती महिला के साथ-साथ पांच साल के बच्चे से लेकर 72 वर्षीय बुजुर्ग तक शामिल हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर खेद जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है- हम पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. डोनाल्ड ट्रंप आजकल जापान के दौरे पर हैं.

20 साल के युवक ने की फायरिंग

गोलीबारी करने वाले शख्स की उम्र 20 साल के आसपास थी, वह श्वेत था और हथियारों से लैस था. टैक्सास के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी सैन एंटोनियो के पूर्वोत्तर में स्थित कॉमेल काउंटी से आया था, उन्होंने बताया वह यहां आया, गोलीबारी की और फिर उत्तरी हिस्से की ओर चला गया.

पिछले कुछ महीनों से लगातार अमेरिका से इस तरह की खबरें आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही न्यूयॉर्क के लोअर मैनहट्टन में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×