पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस का घोषणापत्र जारी कर दिया है. पूर्व पीएम ने कहा कि जारी घोषणापत्र में पंजाब की बेहतरी के मुद्दों को शामिल किया गया है. मनमोहन सिंह ने कहा कि पंजाब को कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व की जरूरत है ताकि पिछली सरकारों ने 10 साल में जो बिगाड़ा है उसे सुधारा जा सके.
घोषणापत्र में कई वादे
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी गांव-गांव जाकर लोगों को घोषणापत्र के बारे में बताएगी. घोषणापत्र में पार्टी की तरफ से जो वादे किए गए हैं उनमें बेरोजगारी भत्ता और राज्य में ड्रग्स की समस्या का खास तवज्जो दी गई है. कांग्रेस के घोषणापत्र में दावा किया गया है कि कांग्रेस सरकार बनने पर 4 हफ्तों में ड्रग्स की समस्या को उखाड़ फेकेंगे.
घोषणापत्र में किए वादे
- 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा
- 4 हफ्तों में ड्रग्स की समस्या का समाधान होगा
- हर घर में नौकरी देने का वादा
- पंजाब का पानी पंजाब के लिए
- बेघरों को घर देने का वादा
- किसानों का कर्ज माफ करने की बात
- लड़कियों के लिए पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)