फ्रांस में 39 साल के युवा इमानुएल मैक्रों को राष्ट्रपति चुन लिया गया है. उन्होंने अपनी दक्षिणपंथी प्रतिद्धंदी मरीन ली पेन को हराया है. मैक्रों को 66.06 फीसदी और मरीन को 33.94 फीसदी वोट मिले. मैक्रों नेपोलियन के बाद फ्रांस का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं.
हालांकि मैक्रों के पास ज्यादा राजनीतिक अनुभव नहीं है और उन्होंने इससे पहले कोई निर्वाचित पद नहीं संभाला है. वे केवल दो साल वित्त मंत्री रहे हैं.
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिया पहला संबोधन
बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक अपने पहले संबोधन में मैक्रों ने देश को जोड़ने का वादा किया. उन्होंने कहा कि वे विचारों के आधार बंटे देश को जोड़ेंगे और भेदभाव वाली शक्तियों से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इससे यूरोपीय संघ और उनके देशवासियों के बीच संपर्क को दोबारा स्थापित किया जा सके.
मैक्रों ने यह भी कहा कि वे चरमपंथ और जलवायु परिवर्तन के खतरों से जमकर लड़ेंगे.
ट्रंप ने दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर फ्रांस के नए राष्ट्रपति को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘फ्रांस के अगले राष्ट्रपति के रूप में आज मिली बड़ी जीत पर इमानुएल मैक्रों को बधाई. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’’
फ्रांस में 1958 के बाद पहली कोई राष्ट्रपति फ्रांस के दो प्रमुख राजनीतिक दलों - सोशलिस्ट और सेंटर राइट रिपब्लिकन पार्टी से नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)